Tuesday, February 15, 2011

Funny Kids.. Watch it












बेचारा मर्द..

मर्द  अगर  औरत  पर  हाथ  उठाए  तो  ज़ालिम , औरत  से  पिट  जाये  तो  बुजदिल
औरत  को  किसी  के  साथ  देख कर लड़े तो  इर्शालू, अगर  कुछ  न  कहे  तो  बेघैरत
अगर  घर  से  बहार  रहे  तो  आवारा , घर  में  रहे  तो  नाकारा

बचों  को  डांटे  तो  ज़ालिम , न  डांटे  तो  लापरवा

औरत  को  कम  से  रोके  तो  दकियानुस , न  रोके  तो  औरत   की  कमाई  खाने  वाला

हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है...

  शिक्षक : “हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है” इस वाक्य से तुम क्या समझते हो.
संता : यही कि किताबों में टाइम वेस्ट करने से बेहतर है किसी लड़की के पीछे जाना.

इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है.



एक दुकान के बाहर लिखा था: 'इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है.'

एक आदमी दुकानदार से जाकर बोला: 'मैं उस कुत्ते को देखना चाहता हूं...' दुकानदार ने कहा: 'साथ के कमरे में बैठा है, जा कर मिल लो।'



ग्राहक उस कमरे में गया। कुर्सी पर एक हट्टा-कट्टा कुत्ता बैठा था. पूछा: 'क्यों भई, तुम यहां क्या कर रहे हो?'

कुत्ते ने बताया: 'कर तो मैं बहुत कुछ सकता हूं, लेकिन आजकल इस दुकान की रखवाली करता हूं. इससे पहले अमेरिका के जासूसी महकमे में काम करता था और कई खूंखार आतंकवादियों को पकड़वाया... फिर मैं इंग्लैंड चला गया जहां पुलिस के लिए मुखबरी करता था. एक साल बाद यहां आ गया.'

उस आदमी ने दुकानदार से पूछा: 'इतने गुणवान कुत्ते को आप बेचना क्यों चाहते हैं?'

'अव्वल नम्बर का झूठा है...' जवाब मिला.

हम गये थे उनके घर......

  हम गये थे उनके घर Red Roses लेके,
.
.
कहना था " दिल से दिल हैं मिलाना "
.
.......
उनकी माँ ने खोला दरवाज़ा..
हम घबराके बोले .
" काकू..२ रुपयाला एक गुलाब ...प्लीज ...घ्या ना "